January 22, 2025

फ्रॉड लोन के चंगुल में फसे व्यक्ति ने पूरे परिवार सहित की आत्महत्या

Bhopal/Alive News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक परिवार ने सामूहिक रूप से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। लोन फ्रॉड की वसूली से परेशान होकर पूरे परिवार ने सुसाइड कर लिया है।

घर के मुखिया ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। पति पत्नी ने पहले अपने दोनों बच्चो को ज़हर दिया, उसके बाद दोनों ने फांसी लगा ली। लोन ऐप से जुड़े मामले को आत्महत्या का कारण बताया गया है।

घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। आत्महत्या से पहले व्यक्ति ने बताया की वह लोन और साइबर फ्रॉड के जाल में फसता चला गया। जिसमें आत्महत्या परिवार के मुखिया का नाम भूपेंद्र विश्वकर्मा था, जिससे ऑनलाइन फ्रॉड में 17 लाख रुपये मांगे जा रहे थे और उन्हें लगातार धमकिया भी मिल रही थी।

घर के मुख्या ने इस परेशानी से निकलने की कोशिश की थी लेकिन कोई रास्ता न नज़र आने पर अपने के साथ ज़िन्दगी खत्म करने का फैसला कर लिया और एक सुसाइद नोट लिखा।

दरअसल, भोपाल के रातीबड़ की शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा कोलंबिया बेस्ड एक कंपनी में ऑनलाइन जॉब करते थे। भूपेंद्र पर काम का प्रेशर और लोन था। कंपनी ने उनका लैपटॉप हैक कर उसमें मिले कॉन्टेक्ट पर एडिटिड अश्लील वीडियो वायरल कर दिए थे जिसके चलते उन्होंने परेशान होकर पत्नी रितु के साथ सुसाइड कर लिया। इससे पहले दो बेटों ऋतुराज और ऋषिराज को जहर देकर मार दिया था।

पूरे परिवार की मौत ने लोगों को हैरान कर दिया है जिसके चलते मामले की जांच के लिए 5 सदस्यों की एसआईटी बनाई गई है। केस को लेकर भूपेंद्र के बड़े भाई नरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि उसने दोनों बच्चों और पत्नी के साथ देर रात सेल्फी कैप्चर की थी। इसके बाद कोल्ड ड्रिंक में सल्फास मिलाकर दोनों बच्चों को पिला दिया। बच्चों को जहर देने के बाद भूपेंद्र और उसकी पत्नी रितु बच्चों के पास ही बैठे रहे। बच्चों की मौत के बाद भूपेंद्र और उसकी पत्नी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी।