April 27, 2024

10 से 12 सितंबर तक होगा पुरूष एवं महिला खिलाडियों का चयन : मैरी मसीह

Palwal/Alive News : जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिन्टन प्रतियोगिता (पुरूष एवं महिला) 2020-21 का आयोजन 24 सितंबर से 30 सितंबर 2021, टेबल टेनिस 24 सितंबर से 29 सितंबर तथा लान टेनिस का आयोजन 24 सितंबर से 29 सितंबर तक त्यागराज स्टेडियम आईएनए दिल्ली मे करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य की ओर से भाग लेने वाले पुरूष एवं महिला खिलाडियों का बैडमिन्टन का चयन 10 सितंबर 2021 को, टेबल टेनिस का चयन 11 सितंबर को तथा लान टेनिस का चयन 12 सितंबर को ताउ देवीलाल खेल परिसर सैक्टर-3 पंचकुला मे किया जाएगा, जिसके लिए एन्ट्री की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2021 है । इच्छुक अधिकारी व कर्मचारी इस चयन स्पर्धा मे सुबह 10 बजे तक पहुंचना सुनिश्चित करे।

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने जिले के सभी विभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बताया कि वे इस चयन स्पर्धा मे दर्शाई गई तिथि पर पहुंचना सुनिश्चित करें। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियो को अपने विभाग से यह प्रमाण पत्र देना होगा कि वे अमुक विभाग के कार्यालय में अधिकारी या कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं तथा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी टी.ए. और डी.ए. अपने विभाग से क्लैम करेगें।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सिविल सेवा व सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतानुसार इस सिविल सेवा प्रतियोगिता में बोर्ड, कोर्पोरेशन, पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड, एच.एस.आई.आई.डी.सी. के अधिकारी एवं कर्मचारी भाग नहीं लेंगें। सिविल सेवा प्रतियोगिता से संबंधित हिदायतें वेबसाइट http://dopt.gov.in पर उपलब्ध है। कोविड-19 के टेस्ट के बिना टीम की एन्ट्री नही की जाएगी।