December 23, 2024

निरोगी हरियाणा योजना को लोगों तक पहुंचाए: एडीसी

Faridabad/Alive News: एडीसी आनन्द शर्मा ने बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक में जिला फरीदाबाद में निरोगी हरियाणा योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि निरोगी हरियाणा योजना का उद्देश्य लोगों को उनकी सहुलियत के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। लाभार्थियों की सैम्पलिगं व रिपोर्ट को सही व समयानुसार तैयार करना सुनिश्चित करें।

समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई। निरोगी हरियाणा योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनकी सहुलियत के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। जिसके अंतर्गत राज्य में रहने वाले का बिल्कुल मुफ्त में मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। ताकि सरकार अपने राज्य में रहने वाले नागरिकों के मेडिकल रिकॉर्ड को अपने पास रख सके।

इसके अलावा योजना के अंतर्गत अगर आपको कोई भी गंभीर बीमारी है। तो उसकी जांच भी सरकार निशुल्क की जा रही है । उसके लिए एक भी पैसा आपको देने की जरूरत नहीं है और ना ही आपको हॉस्पिटल के चक्कर लगाने की जरूरत है। बल्कि इस योजना के तहत आवेदन करअपना मुफ्त में चेकअप करवाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के द्वारा निरोगी हरियाणा योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश राज्य आने वाले नागरिकों को मुफ्त में मेडिकल चेकअप देना है। ताकि अगर उन्हें कोई गंभीर बीमारी है तो उनका इलाज निशुल्क किया जा सके। योजना के तहत राज्य के नागरिकों को उपचार के लिए 6 भागों में विभाजित किया गया है। समस्त परिवार के सदस्य की स्वास्थ्य जांच सुचारू रूप से आयु अनुरूप होने से संक्रमण की जांच की जा सकेगी। जिसके लिए 25 से ज्यादा परीक्षण की श्रृंखला निर्धारित की गई है।

इसके अलावा दूसरे प्रकार के अन्य टेस्ट भी डॉक्टर के सलाह पर किए जा रहे हैं और 2 दिनों के भीतर रोगी को उसके टेस्ट का रिपोर्ट भी दी जा रही है। इन टेस्टो को करने के लिए कोई भी पैसा सरकार लाभार्थी से नहीं ली जा रही है, बल्कि निशुल्क में सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। योजना का क्रियान्वयन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रथम चरण में 32 चिकित्सा संस्थाओं को सरकार के द्वारा चयनित किया गया है।

समस्त परिवार के सदस्यों स्वास्थ्य जांच सुचारू रूप से करने के लिए आयु के अनुरूप विभाजित किया गया है ताकि आयु अनुरूप होने वाले संक्रमण/गैर संक्रमण रोग की जांच की जा सके। आयु के अनुरूप 25 बीमारियों का परीक्षण किया जा रहा है। इस योजना के तहत मुफ्त में दवाइयां भी दी जा रही है। एडीसी ने कहा कि निरोगी हरियाणा योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों को काफी लाभ पहुंच रहा है।

सभी आवश्यक बीमारियों का टेस्ट यहां पर निशुल्क किया जा रहा है। एडीसी आनन्द शर्मा ने आगे कहा कि एनीमिया उन्मूलन के दौरान एचबी टेस्ट जरूर करवाए। जिला में एनीमिया उन्मूलन सप्ताह आगामी दिसम्बर माह तक चलेगा। जिसके दौरान जिला के सभी स्कूलों, सब सेन्टरों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नागरिकों के एच.बी.टेस्ट किए जाएंगे।