December 24, 2024

“अक्षय तृतीया” पर बाल विवाह रोकने के लिए किया जाएगा जागरूक

Faridabad/Alive News: “अक्षय तृतीया” पर बाल विवाह रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए सक्रिय कदम उठाएं। ग्राम, पंचायत जिला और  तहसील स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के पुलिस विभाग, श्रम विभाग और धार्मिक पुजारियों, जो विवाह संपन्न कराने के लिए जिम्मेदार हैं और विवाह के दौरान सेवा प्रदाताओं के साथ बाल विवाह पर जागरूकता कार्यक्रमों के संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा स्कूलवार उन बच्चों की सूची तैयार करें। जो स्कूल छोड़ चुके हैं और नियमित रूप से स्कूल नहीं जाते हैं।

जिला के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य अथवा प्रधानाध्यापको के जरिये विद्यालय से अनुपस्थित बच्चों की विद्यालयवार सूची तैयार करें। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, चस्पा आदि करना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। आम जनता में जागरूकता के लिए  बाल विवाह निषेध बारे में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।।