May 2, 2024

अफगानिस्तान में बड़ा सड़क हादसा, पढ़िए खबर

International/Alive News: अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मावलवी मोहम्मद कासिम रियाज ने यह जानकारी दी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना आज सुबह गेरेशक जिले में हुई जब हेरात जा रही एक यात्री बस एक टैंकर और एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। इसके बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई, जिससे 21 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना का कारण लापरवाही से गाड़ी चलाना हो सकता है। दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। दुर्घटना में 21 लोगों की मौत और 38 घायलों की सूचना है। यातायात पुलिस महानिदेशालय के अनुसार, पिछले 10 महीनों में अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटनाओं के कारण 1,600 से अधिक लोग मारे गए हैं और 4,000 से अधिक घायल हुए हैं।