January 23, 2025

डीएवी स्कूल में मनाया गया महात्मा आनन्द स्वामी का जन्मदिवस

Faridabad/Alive News : डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी में महात्मा आनन्द स्वामी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के आर्य केंद्रिय सभा के तत्वावधान में संचालित वेदप्रचार रथयात्रा का आगमन हुआ। इस उपलक्ष्य पर आर्य समाज के प्रदेशक पंडित नरेन्द्र दत्त आर्य, अमित दत्त आर्य तथा रथयात्रा के मार्गदर्शक श्रीमान देवेन्द्र तनेजा तथा श्रीमान नरेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

विद्यालय की प्रिसिंपल अलका अरोड़ा ने पुष्पमाला देकर विद्वानों तथा अतिथियों का स्वागत किया। आर्य समाज के युवा भजनोपदेशक पंडित नरेन्द्र दत्त आर्य ने छात्रों को महात्मा आनंद स्वामी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सरस्वती के विषदरूप का वर्णन किया तथा विद्या ग्रहण करके विनम्र बनने, बुराइयों से बचने तथा शुद्ध आहार व्यवहार को जीवन में अपनाने का उपदेश किया। छात्रों को “सन्डे हो या मंडे कभी ना खाना अंडे” गीत के माध्यम से अंडे मांसाहार से दूर रहकर शाकाहार को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी ।