January 25, 2025

पाली में शादी-ब्याह में फिजूलखर्ची पर पाबंदी को लेकर महापंचायत

Faridabad : शादी-ब्याह में होने वाली फिजूलखर्चियों पर रोक लगाने को लेकर रविवार को गांव पाली के राजकीय कन्या विद्यालय में गुर्जर समाज की महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से फिजूलखर्ची पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया। पंचायत की अध्यक्षता खिल्लन महाशय व यादराम नंबरदार द्वारा की गई तथा विजय प्रताप उपस्थित थे।

महापंचायत में सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि समाज के सभी लोग एकजुट होकर समाज में होने वाली शादी-ब्याह में फिजूलखर्ची पर पाबंदी लगाएंगे। महापंचायत में भविष्य में शादियों में दहेज की लिस्ट नहीं पढऩा, शराब पर पाबंदी,  डीजे पर पाबंदी,  गोद भराई और मंडा झांकना में सिर्फ पांच आदमी, भात में सिर्फ 21 आदमी, जीजा द्वारा एक ही सजी गाड़ी लाना, जूता चुराई सिर्फ 11 हजार रूपए, नाई की सवारी पर पाबंदी,सूची के पढऩे पर भी पाबंदी लगाई, आतिशबाजी पूरी तरह बंद, लगन-सगाई या रिसेप्शन में से एक बड़ा कार्यक्रम करने का निर्णय लिया।

इस मौके पर एक 25 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया जो महापंचायत में लिए गए निर्णयों को लागू करवाना सुनिश्चित करेगी। 25 सदस्य कमेटी मेंं विजय प्रताप, नगेन्द्र भड़ाना, वेदराम सरपंच, हेमचंद पावटा, पप्पू सरपंच, महोताबाद, रामपाल ,केसर सरपंच कोट, जयचंद नेकपूर, हरी खेड़ी, पूर्व पार्षद महेंद्र भड़ाना, जतन नंबरदार, जगता नंबरदार, सुक्खी सरपंच, रणबीर चंदीला ,अतर सिंह पूर्व मेयर, सत्ते महाशय , रामबीर भगत जी, ज्ञानचंद , पप्पू सरपंच, महेंद्र सरपंच, खजान सिंह, रामपाल जी, फूलसिंह, वेदराम सरपंच, महेंद्र, जिले सिंह, कर्नल राजेंद्र ङ्क्षसह, गजराज भडाना को शामिल किया गया।

यह सभी लोग पूरे जिले में घूम-घूमकर समाज के लोगों को इस निर्णय के बारे में अवगत करवाएंगे । इस अवसर पर विजय प्रताप ,पूर्व पार्षद महेन्द्र भड़ाना,निर्वतमान पार्षद महेन्द्र ,कर्नल राजेन्द्र, सत्ते महाशय,रणबीर चंदीला, जतन नम्बरदार आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज में होने वालीशादी-ब्याह में जो फिजूलखर्ची होती है, उस पर रोक लगाने के लिए यह एक बहुत कारगर कदम है, जिससे फिजूलखर्ची के पैसों का सदुपयोग हो सकगा और गरीब व जरुतमंद लोगों की मदद हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि महापंचायत में आज जो निर्णय लिया गया है, उसका हम सभी को अनुसरण करना होगा, तभी समाज एकजुट होकर उन्नति की ओर अग्रसर हो पाएगा। आखिर में सभा अध्यक्षों ने एवं कमेटी की अनुमति से विजय प्रताप ने इन फैसलों को लागू करने का ऐलान किया कि हमारी 25 गांवों की महापंचायत ने इन निर्णयों को लागू करती । बहुत से विचार ऐसे जो मुददों को एन सी आर एरिया में रखे जाने वाली महापंचायत में रखी जाएंगी।

इस मौके पर फिरोजपुर नम्बरदार, ज्ञानचंद भड़ाना अनंगपुर, अतर सिंह पूर्व मेयर, जिले सिंह पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर, ललित , महेन्द्र पार्षद, भगतजी गाजीपुर, श्यामबर ब्लॅक मेंबर, गिर्राज भड़ाना पूर्व सरपंच पाली, हरेन्द्र भड़ाना, रघबर प्रधान, बीरू सरपंच, नंदी, जगशरण, कांग्रेसी नेता राकेश भड़ाना ,बिजेन्द्र, महाशय श्रद्धा, जगशरण, लीलू सरपंच, गिर्राज सरपंच, आजाद भड़ाना, फूलचंद भड़ाना, बेदू नंबरदार, जगत फागना, वेदराम सरपंच ,जयपाल भड़ाना, जगजीत भड़ाना, मनोज भड़ाना, घासीराम भडाना, पप्पू भडाना सहित गुर्जर समाज के अनेकों मौजिज लोग मौजूद थे।