Faridabad/Alive News: कोरोना संकट के ध्यान में रखते हुए तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साईं बाबा टेंपल सोसाइटी ने 19 अप्रैल से अपने घर पर क्वारेंटाइन हुए कोरोना के मरीजों को प्रतिदिन भोजन पहुँचाने का कार्य कर रही है।
सोसाइटी के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि साई बाबा ने जरूरतमंद लोगों की सेवा का सन्देश दिया है। इसलिए हमने कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए भोजन की सेवा शुरू की है। जिससे कोविड मरीजों भोजन की दिकत न हो। कोविड मरीज जब तक स्वस्थ न हो जाए तब भोजन मंगवा सकते है। कोविड मरीज संस्था में फोन करके अपने लिए खाना मंगवा सकता है।
आज जब देश पर विपदा आई है तो हम सबको एकजुट होकर इसका सामना करना है। समाज और परिवार की सुरक्षा इसी में है कि सभी लॉकडाउन का पालन करें और कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा बनाये गए निर्देशों का पालन करें। इस कार्य में सोसाइटी के स्टाफ मेंम्बर मैनेजर के ए पिल्लै, प्रिसिंपल बीनू शर्मा, सीमा गुलाटी, विकास राय, जय त्रिपाठी, विनोद शर्मा, भोला प्रसाद, जगदीष कपूर, किषोरी नन्दन, विक्रांत वर्मा आदि मौजूद रहे।