January 22, 2025

शिरडी साई बाबा स्कूल में मैजिक शो का किया आयोजन

Faridabad/Alive News : रोटरी क्लब संस्कृति एवं शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी के सहयोग से शिरडी साई बाबा स्कूल में बच्चों के लिए मैजिक शो का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल और अध्यापिकाओं ने भी बच्चों के साथ इस मैजिक शो में भाग लिया।

इस मैजिक शो में सुप्रसिद्ध जादूगर तुलसी ने अपने जदूगरी के कारनामों से सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में बेहतरीन जादूगरी के कारनामें दिखाए, जिसे देखकर सभी आश्चार्य चकित रह गये। उन्होंने बच्चों को आश्वासन दिया कि जो बच्चे अनुशासन में रहेंगे, अच्छे से पढ़ेंगे और अच्छे नम्बर लाऐंगे उन बच्चों को वे जादू करना सीखाऐंगे।

इस अवसर पर रोटरी क्लब संस्कृति के प्रेजीडेंट लव विज, संदीप सिंघल शामिल हुए। साई धाम के अध्यक्ष डॉ. मोतीलाल गुप्ता ने जादूगर तुलसी को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। प्रिंसिपल बीनू शर्मा ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया।