December 23, 2024

वर्ल्ड एड्स डे पर बी.के अस्पताल में किया लोगों को जागरूक

Faridabad/Alive News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाईएस राठौर के दिशा-निर्देश पर और सीजेएम कम डीएलएसए सचिव सुकीर्ति गोयल के मार्ग दर्शन में पैनल अधिवक्ता अर्चना गोयल, संजय गुप्ता ने जिला सिविल सर्जन डाक्टर विनय गुप्ता की अध्यक्षता में वर्ल्ड एड्स डे के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

जिला फरीदाबाद में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमो में मुख्य आयोजन बीके अस्पताल जिसमें डॉ. विनय गुप्ता सिविल सर्जन, डॉ. शीला भगत उप सिविल सर्जन ने मुख्य अतिथि के रूप में जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत कर लोगों को वर्ल्ड एड्स डे के अवसर पर जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराई गई।

न्यायाधीश सुकीर्ति सीजीएम डीएलएसए के निर्देशानुसार पूरे दिसंबर माह में यह प्रोग्राम निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से सुशील कुमार, रोहतास कुमार, संजीव कुमार, हितेश, सोनीका, रुचिका, कमलेश, कृष्ण कुमार उपस्थित हुए।