Faridabad/Alive News : नगर निगम में कार्यरत कार्यकारी अभियन्ता पदम भूषण के साथ बल्लबगढ़ नगर निगम कार्यालय गेट पर स्थित चौकी ईचार्ज उमेश शर्मा द्वारा दुर्व्यवहार व गाली-गलौच करने के विरोध में आज म्युनिंस्पिल कॉरपोरेशन ईम्पलाईज फेडरेशन ने नगर निगम मुख्यालय के गेट पर गेट मीटिंग का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता रमेश जागलान ने की।
आज के प्रदर्षन में नगर निगम के कार्यकारी अभियन्ता समेत सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्ताओं ने भी भाग लिया। फेडरेशन अध्यक्ष रमेश जागलान ने कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस आयुक्त महोदय से अपील की है कि उमेश शर्मा, चैकी ईन्चार्ज को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया जाए और यह आश्वासन दिया जाए कि आगे कभी भी इस प्रकार की घटनाओं की पुनावृति ना हो, उन्होंने नगर निगम आयुक्त से भी अपील की है कि पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर उमेष शर्मा को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया जाए। यदि कार्यवाही नही की गई तो हमारा संघर्ष जारी रहेगा और संगठन कड़े से कडा कदम उठाने को मजबूर होगा।
आज के प्रदर्शन में फेडरेशन उपप्रधान शाहाबीर खान, महासचिव दशरथ, कार्यालय कर्मचारी यूनियन प्रधान नरेश बैंसला, राजपाल तेवतिया, कार्यकारी अभियन्ता ओपी कर्दम, अमरजीत बिसला, सहायक अभियन्ता करतार दलाल, विनोद कुमार, अमित चौधरी कनिष्ठ अभियन्ता, प्रमोद पचौरी, मकैनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भडाना, महासचिव प्रमोद रोहिल्ला, रामवीर गुर्जर, कर्मचन्द बद्यैल, उत्तम सिंह राधव, सीता राम शर्मा, ड्राइवर यूनियन के प्रधान नेत्रपाल शर्मा, सुखपाल, मेघ सिंह भडाना, उद्यान विभाग राम विहारी, धीर सिंह, कर्ण सिंह, महिला नेत्री श्यामवती, रमेश चन्द पहलवान और जोगिन्द्र सिंह पहलवान आदि ने सम्बोधित किया।