May 8, 2024

30 जुलाई को मोहना में लोकसभा स्तरीय रैली का होगा आयोजन, अजय चौटाला लेंगे हिस्सा

Faridabad/Alive News: जन नायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि जजपा एक-एक कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि बिना किसी संगठन के आपके उपमुख्यमंत्री ने 10 विधायक लेकर आए थे। अब प्रदेश में संगठन मजबूत है और उसकी मजबूती का श्रेय आप सभी कार्यकर्ताओं को जाता है। इसलिए जजपा-जजपा का एक-एक कार्य लोकसभा क्षेत्र में होने वाली रैली में जी-जान से जुट जाए।

डा. अजय चौटाला आगामी 30 जुलाई को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मोहना क्षेत्र में आयोजित होने वाली रैली के संदर्भ में समाजसेवी एवं जजपा नेता प्रेमकृष्ण आर्य पप्पी द्वारा गांव अनंगपुर स्थित फार्म हाऊस पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डा. अजय चौटाला ने कहा कि प्रजातंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनशक्ति होती है तथा जनता जिसके साथ होती है वहीं सत्ता शिखर पर पहुंचता है। पार्टी ने संगठन की मजबूती के लिए मिशन दुष्यंत 2024 चलाया हुआ है। जिसके तहत सभी दस लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरूआत सोनीपत से हो चुकी है और आगामी 30 जुलाई को फरीदाबाद के मोहना में रैली का आयोजन होगा।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष कृष्ण जाखड़, प्रेम सिंह धनखड़, उमेश भाटी, राजेश भाटिया, हरि राम किराड़, माणिक मोहन शर्मा, हरमीत कौर, कृष्ण कपासिया, साहिब सिंह विर्क, शिक्षाविद् नंदराम पाहिल, अतर सिंह नेता जी, विकास चंदेला, अजय भड़ाना, सुनीता मलिक, सतीश मिश्रा, फिरे सिंह भड़ाना, ऋषिपाल भड़ाना, भोलू भड़ाना, मास्टर तेजराम, संजय मास्टर, जामिल खान, मौलाना सत्तर, माहिर अली, ऊषा प्रधान, ललिता, बिमला प्रधान व गांव अनंगपुर, शिव दुर्गा विहार, ग्रीन वैली, ग्रीन फील्ड, श्रद्धानंद कालोनी के हजारो लोग मौजूद थे।