December 26, 2024

मानव रचना स्कूल में लिटरेचर फेस्ट-कुकडुकू लिट फेस्ट आयोजित

Faridabad/Alive News: बच्चों के लिए भारत का सबसे पसंदीदा लिटरेचर फेस्ट फरीदाबाद में पहली बार 11-12 फरवरी, 2023 को मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 14 के परिसर में कुकडुकू द्वारा आयोजित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा समर्थित, कुकडुकू लिट फेस्ट ने फरीदाबाद के बच्चों को किताबों, कहानियों, पठन, प्रदर्शन, कॉमिक बुक सुपरहीरो और कला के माध्यम से बचपन के एक भव्य ऑन-ग्राउंड उत्सव के साथ जोड़ा।

3-12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए ढेर सारे सत्र और शो आयोजित किए गए, जिन्होंने लेखक सत्र, कहानी सत्र, थिएटर प्रदर्शन, क्लाउन और माइम शो, वेंट्रिलोक्विज़्म शो, सैंड आर्ट प्रदर्शन, DIY कला, पाक कार्यशाला, कॉसप्ले – कॉमिक बुक हीरोज, ग्रैंड बुक फेयर, फूड फेस्ट, पॉटरी, फेस पेंटिंग जैसी विभिन्न एक्टिविटीज़ का आनंद लिया।

अल्मा ढींगरा, वसुधा आहूजा और कुणाल शांडिल्य, रुमिका खुराना, रम्या श्रीनिधि, लोपामुद्रा मोहंती, खुश्बो चोखानी, उषा छाबड़ा, राम्या श्रीनिधि जैसे अभिनव कहानीकार और ममता नैनी, सीमा चारी, हिमांजलि सरकार, सोनिया मेहता जैसे लेखकों के साथ-साथ मोनिका सैंटोस, रॉय रॉबर्ट्स एंड ग्रुप, प्रणय शर्मा, विघ्नेश पांडे और कई अन्य कलाकार, विभिन्न सेशंस का हिस्सा थे।

एमआरआईएस सेक्टर 14 की निदेशक प्रधानाचार्य ममता वाधवा ने बच्चों को इतनी मस्ती करते हुए देखकर प्रसन्नता व्यक्त की । 11-12 फरवरी को आयोजित लिटरेचर फेस्ट में शामिल हुए 4000 से अधिक परिवारों के साथ स्कूल परिसर हंसी-खुशी से गुंजायमान रहा।