January 23, 2025

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना, येलो अलर्ट जारी

Haryana/Alive News: देश के ज्यादातर राज्यो हल्की बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर  समेत उत्तराखंड में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 

आज कहां-कहां होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने की संभावना है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश में भी बारिश के बाद मौसम करवट लेगा, यहां कई जिलों में बारिश की संभावना है, जिसके चलते प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

आईएमडी के अनुसार, मंगलवार (10 अक्टूबर) को तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कर्नाटक और केरल में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. हीं अगले दो से तीन दिन के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, साउथ वेस्ट मानसून की पूरी तरह से विदाई हो जाएगी.

सिक्किम में फंसे पर्यटकों को निकाला जा रहा बाहर

उत्तराखंड में भी बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदलने वाला है. इसके साथ ही देहरादून और आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी. सिक्किम की अगर बात करें तो यहां मौसम अनुकूल होने के बाद तबाही के दौरान फंसे पर्यटकों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश में 15 अक्टूबर तक स्कूल, कॉलेज और विश्वविधालयों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.