January 1, 2025

फरीदाबाद के स्थापना दिवस पर विधायिका ने दी बधाई

Faridabad/Alive News: एनआईटी फरीदाबाद का 72वां स्थापना दिवस एनएच मंडल द्वारा आज केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने विभाजन के समय फरीदाबाद आए विस्थापितों- डेरा संत भगत सिंह गुरुद्वारा के प्रधान मनोहर लाल अरोड़ा, जयदेव चावला व बिशम्बर भाटिया का सम्मान भी किया।

विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि आज स्थापना दिवस के उपलक्ष में अलग-अलग स्थानों पर जाकर उन्होंने अपने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होने कहा कि पूरे देश और प्रदेश में कहीं पर भी कैसे भी कोई भी आंदोलन या हिंसा की घटनाएं घटी हों लेकिन फरीदाबाद का भाईचारा हमेशा कायम रहा तथा इसका सबसे बड़ा श्रेय उन परिवारों को जाता है जिन्होंने हमेशा संघर्ष और संरक्षण की नीति पर काम किया।

कार्यक्रम में डेरा संत भगत सिंह गुरुद्वारा के प्रधान मनोहर लाल अरोड़ा, जयदयाल चावला, विशम्भर भाटिया, रीटा नवजीवन गोसाईं, अमित आहूजा सत्येंद्र पांडे, अनंत कांत भाटिया, वासु सत्यार्थी, सुमित विज, सुरजीत नागर, सत्यम भाटिया, ओमप्रकाश ढींगड़ा, संजय महेंद्रू, प्रवीण चौधरी, हिमांशु मिश्रा, कन्हैया अग्रवाल, अनिल कपूर, कपिल शर्मा, मनजीत सिंह मनु, सुभाष दलाल, दीपा भाटिया, तरनजीत भाटिया तथा सनी भाटिया आदि मुख्य रूप से शिरकत की।