November 16, 2024

जनता के सहयोग से कानून व्यवस्था बेहतर कायम होती है: पुलिस महानिदेशक

Faridabad/Alive News : पुलिस व जनता के सहयोग के फलस्वरुप पूरे समाज में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर ढंग से कायम होती है और सडक़ दुर्घटनाओं तथा अपराधों में भी काफी हद तक कमी आती है।  यह उद्गार हरियाणा के पुलिस महानिदेशक डॉ. के.पी सिंह ने आज यहां स्थानीय सेक्टर 12 स्थित हुडा कन्वेंशन सेंटर के सभागार में पुलिस प्रशासन की ओर से आयोजित पुलिस पब्लिक सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रकट किये। सम्मेलन में जिले  की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचो ने प्रमुख रुप से भाग लिया।  डॉ. के.पी सिंह ने कहा कि ग्राम सरपंच एक ऐसा मुखिया होता है जिसके आह्वान का पूरे ग्रामवासी अनुसरण करते हैं। हमारी युवा पीढ़ी में  पनपती हुई नशे की लत विनाश का कारण  बन रही है। गांव में घूंघट जैसी कुप्रथा ने शिक्षित प्रतिभाओं के गुणों को दबा कर रखा हुआ है।  कुछ लोग अवैध शराब की बिक्री व नशाखोरी से जुड़े हैं, जिसे रोकना बेहद जरूरी है।

  डॉ. सिंह ने इन सभी बुराइयों को समाप्त करने के अलावा सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं जैसे अभियानों में सहयोग देने के लिए सरपंचों का आह्वान किया।  उन्होंने कहा कि हमारे समाज में कन्या भ्रूण हत्या एक जघन्य अपराध और घ्रणित कार्य है, जिसे रोकना अत्यंत आवश्यक है। उपायुक्त चंद्र शेखर ने डॉ. सिंह का स्वागत व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों से प्रशासन को सामुदायिक सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी सरपंच जागरुक रहकर समाज को नई दिशा देने में भरपूर सहयोग दें जिला पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी ने डीजीपी डॉ. सिंह का स्वागत व्यक्त करते हुए कहा की सडक़ सुरक्षा संगठन द्वारा जिले में ट्रैफिक पुलिस को दिए जा रहे सहयोग की तर्ज पर ही ग्राम सरपंच भी  विभिन्न प्रकार के सुरक्षा इंतजामों  व रचनात्मक कार्यो में भरपूर सहयोग दें। बल्लवभगढ़ के उप  पुलिस आयुक्त भूपेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि डॉ. के.पी सिंह का आभार प्रकट करते हुए विचार रखे। सम्मेलन में आरएस  गांधी, सरपंच अंजू यादव, पंचायत ताऊ महिपाल आर्य, सरपंच नजमा, घुंघट कुप्रथा की प्रेरक अंजू यादव, दिनेश रघुवंशी, वीरेंद्र मुखिजा, डॉ. एम.पी  सिंह, बी.पी  नागर तथा जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी ने भी अपने अपने विचार रखते हुए डॉ. के.पी सिंह का स्वागत व्यक्त किया।

DSC00692

सम्मेलन में अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आदित्य दहिया हुडा, प्रशासक डॉ. प्रियंका सोनी, फरीदाबाद के एसडीएम  महावीर प्रसाद, बल्लभगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  इससे पूर्व डीजीपी डॉ. के.पी सिंह ने जिला के गांव मछगर में लगभग 18 लाख रुपए की लागत से लगाए गए 160  कैमरा वाले सी.सी.टीवी सिस्टम का उद्घाटन भी किया।  इस मौके पर पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी, संयुक्त पुलिस आयुक्त जगदीश नागर , डीसीपी  भूपेंद्र सिंह, एसीपी विष्णु दयाल तथा ग्राम मच्छगर  के सरपंच अनिल धनखड़  प्रमुख रूप से उपस्थित थे। डॉ. के.पी सिंह ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सुविधा के शुरु होने से उनके गांव की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।

आज के हाइटेक युग में सीसीटीवी जैसी पारदर्शी सुविधा के फलस्वरुप ग्रामीण क्षेत्र में भी विकास के कार्यक्रमों व योजनाओं तथा स्वच्छता जैसे आवश्यक प्रबंधन कार्यों को ढंग से पूरा करने में मदद मिलेगी।  उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की कि इस सिस्टम सहित गांव के विकास से जुड़ी अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों के संचालन में वह अपना भरपूर सहयोग दें।  उन्होंने गांव के लोगों का आह्वान किया कि वे अवैध रूप से की जाने वाली शराब की बिक्री तथा नशाखोरी को रोकने में भी पुलिस को भरपूर सहयोग दें ताकि युवा पीढ़ी को नई दिशा प्रदान की जा सके।  गांव के सरपंच अनिल धनकर ने मुख्य अतिथि डॉ. के.पी सिंह का स्वागत व्यक्त करते हुए अपने गांव की सीसीटीवी व्यवस्था के सफल संचालन तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को कामयाब बनाने में भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के कई अन्य  वरिष्ठ अधिकारी, पंचायत सदस्य तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।