November 24, 2024

गेट परीक्षा की जारी की गयी अंतिम तारीख, जल्द करे आवेदन

Education/Alive News: जानकारी के लिए आपको बता दें कि गेट परीक्षा यानि (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) के आवेदन की अंतिम तारीख जारी कर दी गयी है।यदि आपने अपना आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द जाकर अपना आवेदन करें। बता दें कि इस परीक्षा पर आवेदन करने के लिए आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।बताया जा रहा है कि उम्मीदवार अपना आवेदन सिर्फ 13अक्टूबर तक ही कर सकते हैं। परन्तु इसके लिए उन्हें विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा।

900 रुपए रहेगा आवेदन शुल्क

गेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले एससी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये है। वहीं, अंतिम तिथि बीतने के बाद बतौर लेट फीस इन श्रेणियों के लिए शुल्क 1,400 है। इसके अलावा, अन्य कैटेगिरी के लिए उम्मीदवारों को 1,800 रुपये और बतौर लेट फीस 2,300 रुपये देने होंगे।

GATE 2024: 7 से 11 नवंबर तक करें करेक्शन

आईआईएससी बेंगलुरु द्वारा घोषित शेड्यूल के अनुसार, आवेदन पत्र में 7 से 11 नवंबर तक करेक्शन किया जा सकता है। इस दौरान अगर, अभ्यर्थी को लगता है कि उनके फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो वे इसमे सुधार कर सकते हैं।

GATE 2024: फरवरी में परीक्षा और मार्च में जारी होंगे नतीजे

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग अगले साल 3, 4, 10 और 11 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों की रिस्पॉस शीट 13 फरवरी को वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी। इसके बाद, उत्तर कुंजी 21 फरवरी को जारी की जाएंगी। वहीं, GATE 2024 परीक्षा का परिणाम 16 मार्च को आने वाला है।

GATE 2024: गेट परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://gate2024.iisc.ac.in/ पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर लॉगिन लिंक पर क्लिक करें। अब नए पंजीकरण के लिए यहां रजिस्टर पर क्लिक करें। अब आवश्यक विवरण भरें और आवेदन पत्र पर आगे बढ़ें। आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण और दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क जमा करें और भरे हुए आवेदन पत्र को सहेजें। फाइनल सबमिशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।