January 23, 2025

लोगों की सहायता के लिए आगे आई क्षत्रिय महासभा

Faridabad/Alive News : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमेश भाटी ने आज अपने सैकडो साथियों के साथ अशोका एन्कलेव पार्ट 1,2 और सैक्टर-37 के विभिन्न बैकों के बाहर खड़ी भीड को चाय-पानी के साथ-साथ उनके फार्म आदि भरवाने में पूरी मदद की। इस मौके पर भाटी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने जो निर्णय लिया है उस निर्णय को हम सभी को स्वीकारना चाहिए क्योकि यह देशहित का निर्णय है जिससे आमजन को लाभ पहुंचेगा।

उन्होंने कहा कि आज कालाधन कारोबारियों ने देश को गिरवी रखने का काम कर दिया है परंतु इस निर्णय के बाद सबसे अधिक नुकसान ही कालाधन कारोबारियो को होगा। इस अवसर पर लोगों की सहायता करने वालों में सभा गगन सिसौदिया, श्याम सुंदर जादोन, दीपू चौहान, लोकेश भदोरिया, दीपक भदोरिया, जंगबहादुर भदोरिया, अजित भदोरिया, विवेक, दिनेश परिहार, हरिओम जादोन, अनिल शर्मा, अनिल गोनियाल, सुभाष सहित कुलदीप, सुमित, आदि मौजूद थे सभी ने जनता की भरपूर सहायता की एवं उन्हें चाय व पानी वितरित किया।