January 16, 2025

कृष्णपाल गुर्जर शनिवार व रविवार को करेंगे राशन डिपो का निरीक्षण

Faridabad/Alive News : माननीय कृष्णपाल गुर्जर भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री, भारत सरकार शनिवार 31 जुलाई व रविवार 1 अगस्त 2021 को 2 दिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत विभिन्न राशन डिपो का दौरा करेंगे ।

यह जानकारी जिला खाद्य पूर्ति नियंत्रक ने डॉ अशोक रावत ने आज यहाँ देते हुए बताया कि इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृषणपाल गुर्जर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, बीपीएल,एएवाई जैसी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों से विचार-विमर्श कर उन्हें इस संबंध में जागरूक करेंगे.

अपने कर कमलों द्वारा गाँव नीमका में रविंद्र डिपो, मंधावली में धर्मवत्ती डिपो, तिगांव में मनोज डिपो के धारकों को 31 जुलाई शनिवार को राशन वितरित करेंगे और इसी क्रम में चंद्रप्रकाश डिपो 13/ 3 सुभाष नगर ओल्ड फरीदाबाद, अभिषेक पाल डिपो मवाई ओल्ड फरीदाबाद व दलबीर डिपो कृष्णा नगर फरीदाबाद के धारकों को 1 अगस्त 2021 को उक्त योजना के अंतर्गत उन्हें राशन वितरित करेंगे।