January 23, 2025

के.आर. मंगलम स्कूल में किया स्कूली छात्र परिषद का गठन

Faridabad/Alive News : के.आर. मंगलम वर्ल्ड स्कूल में आयोजित समारोह में एसडीएम परमजीत चहल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान एसडीएम परमजीत चहल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल में प्रशासनिक कार्यों को ईमानदारी व अनुशासन के साथ निभाने के लिए के.आर. मंगलम वर्ल्ड स्कूल ने निष्पक्ष मतदान और साक्षात्कार के बाद एक स्कूली छात्र परिषद का गठन किया। इसी अवसर पर विद्यालय द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया।

स्कूल में समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम परमजीत सिंह चहल एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या मुक्ता बख्शी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। छात्रों द्वारा एक मंगलाचरण संगीत व नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

प्रधानाचार्या मुक्ता बख्शी ने अपने भाषण में निर्वाचित नेताओं को कर्तव्यपरायण और जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने नव-निर्वाचित छात्र परिषद को आने वाले वर्ष के लिए उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी और जिम्मेदारियों को पूरा करने की कामना की।