January 22, 2025

‘इंडिया’ के पीछे विपक्ष की क्या रणनीति जानिए- मीडिया रिव्यू में

Faridabad/Alive News : द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक के दौरान सीटों के बँटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।

17-18 जुलाई को बेंगलुरु में दो दिवसीय बैठक के दौरान 26 विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को नया नाम दिया। गठबंधन की पार्टियां बीजेपी का मुक़ाबला करने के लिए ‘वैकल्पिक राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक एजेंडा’ देने पर भी सहमत हुई हैं।

जुलाई 2023 के अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस दौरान सीटों के बँटवारे पर चर्चा नहीं हुई।

गठबंधन में शामिल राजनीतिक दल एक समय में एक ही काम करने की रणनीति पर चल रहे हैं। इस बार बैठक में राज्य के स्तर पर सीटों के बँटवारे की प्रक्रिया को लेकर चर्चा नहीं हुई।

गठबंधन का समन्वयक नियुक्त करने के फ़ैसले को भी अगली बैठक के लिए टाल दिया गया है। ये बैठक अगले महीने मुंबई में होगी।