January 16, 2025

यूनिवर्सिटी में चले चाकू: नाम बिगाड़ रहा था क्लासमेट, मना किया तो कंधे और हाथ पर किए वार, शिकायत दर्ज

Chadigarh/Alive News: रोहतक की बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में एक युवक पर चाकू से हमला हुआ। मामला नाम बिगाड़ने से शुरू हुआ। युवक ने ऐसा करने से मना किया तो क्लासमेट ने बहादुरगढ़ के युवक पर चाकू से वार किए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बहादुरगढ़ लाइनपार शंकर गार्डन निवासी करीब 20 वर्षीय हर्ष चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह श्री बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी (BMU) रोहतक का छात्र है। फिलहाल वह बीपीटी (बैचलर आफ फिजियोथेरेपी) के चौथे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है। प्रतिदिन घर से ही यूनिवर्सिटी में आता-जाता है। गुरुवार को उसकी क्लास के ही तरु ने उसका नाम बिगाड़ना शुरू कर दिया। जब उसने नाम बिगाड़ने से मना किया तो वह झगड़ा करने लगा। उस समय तो मामला शांत हो गया।

शुक्रवार को जब वह क्लास में बैठा था तो तरु ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।हर्ष ने बताया कि तरु उसकी गर्दन पर हमला करना चाहता था, लेकिन चाकू उसके कंधे पर जा लगा। जब दूसरी बार चाकू से हमला किया तो चाकू उसके हाथ पर लग गया। शोर मचाने पर क्लास के दूसरे छात्रों ने उसे तरु से बचाया। इसके बाद तरु उसे धमकी देकर फरार हो गया।