December 26, 2024

नागरिक अस्पताल में घुटनों की सर्जरी की हुई शुरुआत : डॉक्टर ब्रह्मदीप

Palwal/Alive News: सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब नागरिक अस्पताल पलवल में ही घुटनों की सर्जरी की जा सकती है। अब लोगों को घुटनों की सर्जरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह सब स्वास्थ्य विभाग की टीम के अथक प्रयासों से हुआ है।

उन्होंने बताया कि वह पलवल जिले के सरकारी अस्पताल में जनहित में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है। सिविल सर्जन ने बताया कि यह सर्जरी नागरिक अस्पताल में कार्यरत ऑर्थोपेडिक सर्जन व उनकी टीम के द्वारा संपन्न हुई है। हाल ही में 40 साल के एक मरीज का बायां घुटना बिल्कुल खराब हो गया था।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पलवल नागरिक अस्पताल में ही घुटना पूरी तरह सफलता पूर्वक बदला और मरीज अब बिल्कुल ठीक है। यह सर्जरी ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर संदीप सोनी द्वारा सम्पन्न की गई। नागरिक अस्पताल पलवल में यह पहली सर्जरी हुई है, जोकि जनहित में एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। मरीज को इंपोर्टेड इमप्लांट लगाया गया। उन्होंने कहा कि जिला अभी भी कोविड फ्री चल रहा है। अगर आमजन का सहयोग रहा तो हम जिले को पूरी तरह स्वस्थ जिला बना पाएंगे।