Faridabad/Alive News: 4 जून से पंचकूला की धरा से खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आगाज गरिमामयी ढंग से होने जा रहा है। हरियाणा को इन खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है और हरियाणा के हर जिले से प्रतिभावान खिलाड़ी यूथ गेम्स में भागीदारी निभाते हुए प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं। जिनमें 24 खिलाड़ी फरीदाबाद जिला से भी शामिल होंगे।
उपायुक्त ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए पंचकूला में विशेष तौर पर सभी सुविधाओं से युक्त मीडिया सेंटर भी तैयार किया गया है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों का जायजा स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ले रहे हैं और जन जागरूकता की मुहिम में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने भी प्रचार के हर पहलू पर फोकस रखा है।
4 जून को पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेल स्पर्धाओं का आयोजन होगा। पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। हरियाणा निरंतर खेल क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ रहा है और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण के आयोजन के बाद हरियाणा की खेल उपलब्धियों में एक और आयाम जुड़ जाएगा।