January 23, 2025

केजीएफ मेकर्स ने दिया शाहरुख खान को उनके साथ काम करने का ऑफर

इन दिनों हर जगह शाहरुख खान की ‘पठान’ की धूम है। ‘पठान’ से किंग खान ने चार साल बाद पर्दे पर कमबैक किया है आइये जानते हैं कि इन बातों में कितनी सच्चाई है। पठान’ की धूम है। ‘पठान’ से किंग खान ने चार साल बाद पर्दे पर कमबैक किया। शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी ने बॉलीवुड के लिए नई राहें बना दी हैं। इसके अलावा उन हेटर्स को तगड़ा जवाब भी दिया है, जो कहते थे कि बॉलीवुड के पास अच्छी फिल्में बची नहीं हैं। इस बीच खबर आ रही है कि ‘पठान’ सक्सेस के बाद केजीएफ मेकर्स द्वारा शाहरुख खान को अप्रोच किया गया है।

बॉलीवुड बादशाह की ‘पठान’ हर एक दिन नया रिकॉर्ड बनाती दिख रही है। फिल्म ने महज 8 दिनों में इंडिया में 348.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 634 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है।’पठान’ की धुआंधार कमाई को देखते हुए ये कहा गया कि केजीएफ मेकर्स किंग खान के साथ फिल्म बनाना चाह रहे हैं। इसके लिए उन्होंने शाहरुख खान से बातचीत भी की है।

ये बात पूरी तरह से सच नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान इन अफवाहों पर बात करते हुए होम्बले फिल्म्स के मालिक विजय किर्गंदुर ने कहा कि अभी इस तरह का कोई प्लान है। उन्होंने ये भी कहा कि हिंदी फिल्म को लेकर शाहरुख खान से उनकी बातचीत नहीं हुई है और ना ही उनके असोसिएट्स से कुछ कहा गया है।विजय किर्गंदुर का कहना है कि जब तक उन्हें हिंदी फिल्म के लिए कोई अच्छी कहानी नहीं मिलती है, तब तक वो इसे बनाने के बारे में नहीं सोच सकते हैं