January 23, 2025

कान्यकुब्ज समाज ने किया दृष्टिहीन बच्चों का सम्मान

फरीदाबाद : सैक्टर-10 स्थित राजस्थान भवन में कान्यकुब्ज समाज ने अपना 24वां वार्षिकोत्सव व दीपावली मिलन समाहरोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान शरद पाण्डेय ने की।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बल्लबगढ़ क्षेत्र के विधायक पं.मूलचन्द शर्मा मौजूद थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, पं. महेश शर्मा, शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट, सुधा चौबे, हरीश चन्द कौशिक, विनय मल्हौत्रा उपस्थित थे।

इस अवसर पर नेशनल एसोसिएसन फॉर ब्लाईडस के दृष्टिहीन बच्चो ने सांस्कृतिक प्रोग्राम किया, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। रोशनी विद्यामन्दिर सैक्टर-49 के गरीब बच्चों के बैठने के लिए पं.मूलचन्द शर्मा ने आसन व छत के पंखे भेट किये गए और दृष्टिहीन बच्चों की सहायता के लिए अन्य कई वस्तुए भेट की गई।

इस मौके पर कान्यकुब्ज समाज फरीदाबाद के पदाधिकारियो ने घोषणा की कि वो हर वर्ष की भांति आगे भी कार्यक्रम करते रहेगे और समाज की सेवा करते रहेगे। आज के कार्यक्रम का मंच संचालन सतीश कौशिक, अंशुमान वाजपेयी द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।