May 19, 2024

के. डी. स्कूल के छात्रों ने किया सूर्य नमस्कार

Faridabad/Alive News: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा के. डी. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सूर्य नमस्कार महोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय में 54 विद्यार्थियों ने 702 सूर्य नमस्कार किए। जिसमे 20 छात्राएं और 34 छात्र शामिल थे। सूर्य नमस्कार महोत्सव में मुख्य अतिथी के रूप में जे. सी. बोस विश्वविद्यालय के सह कुलसचिव विशाल कुमार पहुंचे।

मुख्य अतिथी ने सभी विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार करने के फायदे बताए और विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वह रोज नियमित रूप सूर्य नमस्कार करे। इस कार्यक्रम में यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के प्रधान नंदराम पाहिल, एसोसिएशन के महासचिव राजेश मदान, आचार्य रतनलाल, माधव रावत, राहुल राणा तथा प्रकाश शामिल रहे।

स्कूल के चेयरमैन अजय यादव ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होता है। स्कूल में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है।