December 23, 2024

जूनियर रेडक्रॉस ने विद्यार्थियों से ग्रीन दीवाली मनाने की अपील

Faridabad/Alive News : सराय ख्वाजा के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस और सेंट जॉन एम्बुलैंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में नगरवासियों से स्वच्छ और हरित दीपावली मनाने की अपील की। प्रार्थना सभा में क्लीन दिवाली ग्रीन दीवाली के विषय में बताते हुए विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलैंस ब्रिगेड प्रभारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने कहा कि पूरा एनसीआर स्मॉग, धुआं से और वायु प्रदूषण की मार सह रहा है। इसलिए सरकार को कड़े निर्देश जारी करने पड़े है कि सड़कों पर धूल न उड़े, पानी का छिड़काव किया जाए, सामान्य वायु प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों के स्थान पर ग्रीन पटाखों का प्रयोग सीमित समय अर्थात बहुत ही न्यून समय के लिए ही किए जाने की अनुमति प्रदान की है।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि तेज ध्वनि वाले क्रैकर्स से सभी को समस्या होती है। नवजात शिशुओं, सीनियर सिटीजन को एवम रोगियों तथा घरेलू व पालतू पशुओं को भी बहुत कठिनाई होती है। दीपावली के पश्चात बहुत दिनों तक वातावरण में विषैले धुएं के छाए रहने से श्वास संबंधी एवम ह्रदय संबंधी समस्याएं जन्म ले लेती हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर धूल उड़ने एवम निर्माण सामग्री के इधर उधर फैली होने एवं वाहनों के कार्बन उत्सर्जन से प्रदूषण का स्तर अधिक बढ़ गया है।