May 1, 2024

जुनैद हत्याकांड: सुचना देने वाले को मिलेगा 1 लाख का इनाम

Faridabad/ Alive News: गुरुवार की शाम ई.एम.यू रेल गाडी में जुनैद के साथ हुई घटना पर पुलिस अधीक्षक रेलवे अंबाला ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस घटना के संबंध में कोई विडियों, फोटो या कोई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को देगा/बताएगा तो उसे 1 लाख रू का ईनाम दिया जाएगा और जानकारी देने वाले व्यक्तियों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में लिप्त एक आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 23.06.17 को हासिब पुत्र जलालूद्दीन निवासी गांव खंदावली थाना सदर बल्लवगढ जिला फरीदाबाद ने थाना रेलवे पुलिस फरीदाबाद को बताया था कि दिनांक 22.06.17 को सुबह के समय हासिब व उसका सगा भाई जुनैद रेल गाड़ी द्वारा ईद का सामान खरीदने के लिए सदर बाजार दिल्ली गए थे. सामान खरीदकर सायं 05ः30 बजे सदर बाजार दिल्ली से ई.एम.यू रेल पकडी थी. रेल मे ओखला रेलवे स्टेशन से कुछ यात्री डिब्बे में चढ़े और सीट को लेकर हासिब व उसकेे भाईयों से कहा सुनी हो गया. कुछ ही देर में मामला और बढ़ गया. जिसमें एक नौजवान लडके ने चाकू से हासिब व उसके भाईयों के उपर ताबड़ तोड़ हमला कर उनको घायल कर दिया। इसमें जुनैद की मौत हो गयी.