April 26, 2024

झज्जर रैली को लेकर जेजेपी ने 47 वरिष्ठ नेताओं को सौंपी 22 जिलों की कमान

Chandigarh/Alive News : जननायक जनता पार्टी आगामी 9 दिसंबर को पार्टी का तीसरा स्थापना दिवस मनाने वाली है। इसकों लेकर झज्जर में तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। जेजेपी ने रैली को लेकर सभी 22 जिलों में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राज्य मंत्री अनूप धानक, प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, जेजेपी विधायकों व चेयरमैनों समेत 47 वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्त किया है।

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि अंबाला जिले में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप मुलतानी, भिवानी में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व जेकेएमएस के प्रदेशाध्यक्ष संजीव मंदौला, दादरी में प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एवं चेयरमैन राजदीप फौगाट व राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी की देखरेख में रैली की तैयारियां होंगी।

फरीदाबाद जिले में पूर्व मंत्री हर्ष कुमार व प्रदेश महासचिव राव रमेश पालड़ी, फतेहाबाद में विधायक जोगीराम सिहाग व बीसी सेल के प्रदेश प्रभारी कृष्ण गंगवा, गुरुग्राम में दिग्विजय चौटाला, पूर्व विधायक रामबीर पटौदी, इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल व राष्ट्रीय सचिव ठाकुर राजा राम प्रभारी होंगे।

हिसार जिले में प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, पूर्व विधायक सूरजभान काजल को प्रभारी तथा पूर्व विधायक भाग सिंह छातर व रिटायर्ड एक्सईएन धर्मपाल को सह प्रभारी बनाया गया है। झज्जर जिले में दिग्विजय चौटाला व युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान और जींद में विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा व चेयरमैन पवन खरखोदा प्रभारी होंगे। वहीं कैथल जिले में पूर्व विधायक पिरथी नम्बरदार, प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान व बीसी सेल प्रदेशाध्यक्ष राम मेहर ठाकुर और करनाल में विधायक ईश्वर सिंह व राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया है

पलवल में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश डागर और पानीपत में चेयरमैन रणधीर सिंह व प्रदेश महासचिव दिलबाग नैन को प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं पंचकुला में विधायक रामकरण काला व पूर्व विधायक सतविंद्र राणा प्रभारी होंगे।

दिग्विजय चौटाला ने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की
रैली को लेकर शनिवार को जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने बाढड़ा हलके से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। यहां उन्होंने हलका स्तरीय पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और रैली का न्यौता देते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी तरह रविवार को दिग्विजय चौटाला झज्जर जिले में होंगे। 23 नवम्बर को गुरुग्राम जिले के बादशाहपुर व पटौदी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 24 नवम्बर को गुरुग्राम व सोहना हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। 25 नवम्बर को दादरी और 28 नवम्बर को झज्जर व बेरी हलके का दौरा करेंगे। 29 नवम्बर को बादली और बहादुरगढ़ हलके में होंगे।