May 6, 2024

मानव परिवार के युवा सदस्य जितिन पीएचडी करके बने डॉक्टर

Faridabad/Alive News: मानव सेवा समिति युवा मंडल के सदस्य जितिन ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त करके अपने परिवार के साथ साथ मानव परिवार का नाम रोशन किया है। एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा मानेसर गुरुग्राम के वाइस चांसलर की ओर से 11सितंबर को जारी नोटिफिकेशन में जितिन गौड़ को सूचित किया गया है कि एकेडमिक काउंसिल ने उनके द्वारा लिखी गई थीसिस”दिल्ली/एनसीआर में इलेक्ट्रिकल और हाइब्रिड कार के लिए ग्राहकों की पसंद और खरीद की आवश्यकताओं का अध्ययन” को मंजूर करके उनको डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।

मानव परिवार के होनहार युवा जितिन के डा० जितिन गौड़ बनने पर मानव सेवा समिति के चेयरमैन अरुण बजाज, चेयरमैन प्रोजेक्ट अमर बंसल,महासचिव सुरेंद्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका,चेयरमैन महिला मंडल उषाकिरण शर्मा, एमएसएस युवा मंडल संयोजक संदीप राठी,रोटरी क्लब ग्रेस के प्रेसिडेंट संजीव शर्मा, प्रक्रुथी ट्रस्ट की अध्यक्ष रमा सरना, हरियाणा अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा, संरक्षक सुभाष लांबा ने खुशी जाहिर करते हुए जितिन के साथ साथ उनके पिताजी प्रमुख समाजसेवी कैलाश शर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।