May 19, 2024

जेईई मेंस 2022: जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

New Delhi/Alive News: जेईई मेंस जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, एनटीए ने 1 जून को जेईई मेंस 2022 जुलाई सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों के आवेदन 30 जून की रात 9 बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा 21 जुलाई, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30, 2022 तक आयोजित की जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 30 जून रात 11:50 बजे तक है। जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड (सत्र 1) जून के मध्य तक आने की संभावना है।

ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए सबसे पहले जेईई मेंस जुलाई सेशन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, ‘जेईई मेन 2022 के लिए सत्र 2 पंजीकरण’ पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें। अपने आप को पंजीकृत करें और अपनी क्रेंडिशयल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।विवरण देकर, दस्तावेज अपलोड करके और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन पत्र भरें। जुलाई 2022 सत्र के लिए आपका जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र भर जाएगा। भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।