December 23, 2024

जेईई एडवांस्ड 2022 : ऑनलाइन जारी हुई रिस्पांस शीट जारी, उम्मीदवारों ऐसे कर सकते है डाउनलोड

New Delhi/Alive News : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड 2022 में शामिल हुए उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट को जारी कर दिया है। इस रिस्पांस शीट को 1 सितंबर, 2022 को ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस साल जेईई एडवांस्ड 2022 परीक्षा में शामिल हुए थे। वे अपनी जेईई एडवांस्ड रीसपॉन्स शीट को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें, कि जेईई एडवांस्ड, 2022 परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त, 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। प्रश्न-पत्र 29 अगस्त को जारी किए गए थे। छात्र अब रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स और प्रश्न-पत्रों का मिलान कर सकते हैं। अब 3 सितंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी, तब विद्यार्थी आंसर की से मिलान करने के बाद 4 सितंबर तक अपना फीडबैक दे सकेंगे। इस दौरान 4 सितंबर तक आंसर की पर आपत्ति भी दर्ज करवाई जा सकेगी। इसके बाद 11 सितंबर को ऑल इंडिया रैंक व परिणाम जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर प्रतिक्रिया पत्रक यानी रिस्पॉन्स शीट की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।