May 7, 2024

जेईई एडवांस 2021ः कल जारी होगा परिणाम, अभ्यर्थी इस वेबसाइट से करें चेक

New Delhi/Alive News: संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2021 का परिणाम कल यानी 15 अक्तूबर को जारी हो सकता है। आईआईटी-जेईई 2021 के परिणाम दिनांक और समय की आधिकारिक सूचना के अनुसार, परिणाम शुक्रवार को सुबह 10 बजे ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए अभ्यर्थी अपना परिणाम jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने 3 अक्तूबर, 2021 को जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा आयोजित की थी। वहीं 10 अक्तूबर, 2021 को उत्तर कुंजी जारी की गई और छात्रों को आपत्तियां उठाने का मौका दिया गया। अब जेईई एडवांस 2021 की अंतिम उत्तर कुंजी 15 अक्तूबर को परिणामों के साथ जारी की जाएगी। वहीं आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी 15 अक्तूबर को सुबह 10 बजे शुरू हो सकता है।

16 अक्टूबर से आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू होगी और जोसा द्वारा josaa.nic.in पर आयोजित की जाएगी। ध्यान रहे परिणाम उम्मीदवारों को मेल नहीं किया जाएगा। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपडेट देखते रहें।