November 22, 2024

जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर युद्ध नायकों को दी गई श्रद्धांजलि

Faridabad/Alive News: कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कारगिल युद्ध के बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 

कुलसचिव डाॅ. सुनील कुमार गर्ग, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. मुनीश वशिष्ठ सहित काफी संख्या में छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी विश्वविद्यालय की युद्ध स्मारक दीर्घा पर एकत्रित हुए और भारतीय सेना के युद्ध नायकों को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम किया गया था, जिसका संचालन डिप्टी डीन डाॅ सोनिया बंसल द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर अपने संदेश में कुलपति प्रो. तोमर ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की असाधारण वीरता, पराक्रम और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।