January 23, 2025

जे.सी. बोस में दो पाठ्यक्रमों को मिली एनबीए मान्यता

Faridabad/Alive News : जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) द्वारा दो और पाठयक्रमों बीटेक – इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग तथा बीटेक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की पुनः मान्यता प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। एनबीए द्वारा विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों को मान्यता प्रदान करना विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को दर्शाता है।

इस उपलब्धि के लिए कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने एनबीए समन्वयक प्रो. कोमल कुमार भाटिया, डाॅ.नीलम दूहन तथा सभी संबंधित विभागाध्यक्षों के प्रयासों की सराहना की है तथा सभी शिक्षकों तथा कर्मचारियों को इस सफलता पर बधाई दी है। इस अवसर पर डीन (इंस्टीट्यूशन्स) प्रो. संदीप ग्रोवर, कुलसचिव डाॅ.एस.के.गर्ग, प्रो.अतुल मिश्रा तथा प्रो.प्रदीप डिमरी भी उपस्थित रहे। एनबीए द्वारा श्रेणी-1 प्रारूप में विश्वविद्यालय के पाठयक्रम बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग तथा बीटेक – इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को तीन वर्षों के लिए मान्यता प्राप्त हुई है। विश्वविद्यालय के विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों को मान्यता मिलने से विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण स्नातकों को अमेरिका तथा इंग्लैंड सहित विभिन्न देशों के पाठ्यक्रमों के समकक्ष समानता मिलेगी।