November 18, 2024

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय की स्वयं-एनपीटीईएल पोर्टल पर विद्यार्थियों की भागीदारी सबसे ज्यादा

Faridabad/Alive News : जे.सी. बोस ने प्रौद्योगिकी संवर्धित शिक्षण पर राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीटीईएल) में लगातार बेहतर प्रदर्शन जारी रखा है। विश्वविद्यालय को एनपीटीईएल के लोकल चैप्टर में भागीदार देश के 4700 से ज्यादा शिक्षण संस्थानों में 8वां स्थान प्राप्त हुआ है तथा विश्वविद्यालय को स्वयं-एनपीटीईएल लोकल चैप्टर्स में ‘एएए’ ग्रेड के साथ मूल्यांकित किया गया।

कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों, विशेष रूप से डिजिटल प्रकोष्ठ, मूक्स संयोजकों और आनलाइन पाठ्यक्रम में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने विभिन्न राष्ट्रीय मंचों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जो शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अपनाए गए गुणवत्ता मानकों को दर्शाता है। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग, कुलपति के सलाहकार प्रो. संदीप ग्रोवर, डीन (एफआईसी) प्रो कोमल कुमार भाटिया, कंप्यूटर इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो अतुल मिश्रा, डिजिटल मामलों की निदेशक डॉ नीलम दुहन और डिजिटल मामले प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित थे।