May 7, 2024

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकियों में जल्द शुरू करेगा डिग्री पाठ्यक्रम

Faridabad/Alive News : जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संचालित स्नातक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के अंतर्गत उभरती प्रौद्योगिकियों में पांच माइनर डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करेगा। यह जानकारी कुलपति प्रो.एस.के तोमर ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘कंप्यूटर विजन एंड इमेज प्रोसेसिंग’ पर आयोजित पांच दिवसीय एआईसीटीई प्रायोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) के उद्घाटन सत्र दी। उद्घाटन सत्र में दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर इंफॉर्मेटिक्स एंड कंप्यूटिंग के डीन प्रो. कोमल कुमार भाटिया, कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. अतुल मिश्रा और कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग भी मौजूद थे।

विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए जाने वाले माइनर डिग्री पाठ्यक्रमों में कंप्यूटर विजन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, ब्लॉक चेन, साइबर सुरक्षा और एडवांस वेब डेवलेपमेंट शामिल हैं। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. तोमर ने अपने अनुभव साझा किये तथा वर्तमान समय में उभरती प्रौद्योगिकियों के महत्व को बताया।