February 26, 2025

Jawahar Navodaya Vidyalaya : 11 अगस्त को होगी 6th क्लास के लिए प्रवेश परीक्षा

New Delhi/Alive News : जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा छह (Class Sixth) के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) 11अगस्त को आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने ट्वीट किया,”सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा छह में प्रवेश के वास्ते छात्रों के चयन के लिए नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021, 11 अगस्त 2021 को सभी सुरक्षा सावधानियों और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।”

शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालयों की छठवीं क्लास में एडमिश के लिए होने वाली ये प्रवेश परीक्षा 11 हजार 182 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 2 लाख 41 हजार 7 हजार 9 बच्चों ने हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करवाया है। एग्जाम के बाद 47 हजार 320 बच्चों का चयन एडमिशन के लिए किया जाएगा।