January 7, 2025

जे.बी. स्कूल में वार्षिक खेल दिवस समारोह का आयोजन

तिलपत स्थित जे. बी. पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

Faridabad/Alive News: तिलपत स्थित जे. बी. पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार जैसवाल ने किया। वार्षिक खेल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

शनिवार को आयोजित समारोह में स्कूल के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी खेल प्रतिभा को उजागर किया। विद्यार्थियों ने कबड्डी, खो – खो तथा बैडमिंटन जैसे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। समारोह में प्रधानाचार्य अरविंद कुमार, आरती जैसवाल,अमित कुमार,शालू चौधरी,मधु कुमारी तथा शिक्षकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर स्कूल के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने खुशी जताई और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार जैसवाल को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।