Faridabad/Alive News: सेक्टर 21ए स्थित श्रीराम मॉडल स्कूल में शनिवार को हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने वेस्ट पेड़ के पत्ते को खाद बनाने की मैन्योर मेकिंग मशीन का शुभारंभ किया।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री को पेड़ पौधों से टूटे हुए पत्तों से खाद बनाने की प्रक्रिया दिखाई गई। इस मौके पर विद्यालय की मुख्या डॉ अमृता ज्योति, उपप्राचार्य कंचन भाटिया, एकेडमिक डायरेक्टर मनीषा आनंद, अध्यापक भूपेश आहूजा, सुरजीत सिंह, सेक्टर-21डी स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम से प्रीति दीदी, रंजना दीदी मौजूद रही।
22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा 5 लाख आम के पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। स्कूल का यह एक प्रयास है कि हम अपने शहर में अधिक से अधिक पेड़ पौधों लगाए और अपने शहर को हरा भरा रखे।