May 8, 2024

कार्य स्थलों को सुरक्षित, स्वस्थ और पर्यावरण अनुकूल बनाना जरूरी: हरेन्द्र मान

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सोमवार से शुक्रवार को श्रम विभाग के सहायक निदेशक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सर्टिफाइंग सर्जन डॉ हरेंद्र मान की अध्यक्षता में 53 वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह धूमधाम से मनाया।

जहां उन्होंने प्रबंधन व मजदूरों को संबोधित करते हुए बताया कि इस सप्ताह का उद्देश्य फैक्ट्री, निर्माण स्थल व अन्य कार्य स्थलों पर जहां मजदूर व अन्य लोग काम करते है, उन कार्य स्थलों को अधिक से अधिक सुरक्षित, स्वस्थ और पर्यावरण अनुकूल बनाना है। ताकि दुर्घटनाओं व व्यावसायिक बीमारियों से बचा जा सके।

डॉ हरेन्द्र मान किसी ना किसी कारखाना या निर्माण स्थल पर होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे।उन्होने सभी कारखाना व निर्माण स्थल मालिकों से निवेदन किया कि उनके अधीनस्थ कार्य करने वालो को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति और अधिक जागरूक करें। ताकि दुर्घटनाओ व व्यावसायिक बीमारियों से बचा जा सके।

डॉ हरेन्द्र मान ने बताया आगे कि आधुनिक युग मे विकास और औद्योगीकरण के कारण कार्य स्थल पर दुर्घटनाओ व व्यावसायिक बीमारियों की संभावना बढ़ गई है। इसलिए अपनी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना अति आवश्यक है। सभी लोगों को कार्य करते समय सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के उपकरणों का इस्तेमाल जरूर करें। उन्होंने सभी को सुरक्षा एवं स्वास्थय के प्रति प्रतिज्ञा भी दिलाई। कुछ कारखाने इसे सुरक्षा माह के रूप में पूरा महीना मनाते हैं।