December 25, 2024

पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए बनाया जाएगा आइसोलेशन सेंटर

Palwal/Alive News : उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिले में कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। जिले में कोविड-19 की रोकथाम के लिए आवश्यक निवारक उपाय किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मी कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए जिले में एक समर्पित आइसोलेशन सेंटर स्थापित करने की आवश्यकता है ताकि जरूरतमंद पुलिस कर्मियों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन पलवल में एक उपयुक्त भवन की पहचान कर पुलिस कर्मियों के लिए एक समर्पित आइसोलेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिसमें सिविल सर्जन पलवल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द से जल्द आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की जा सके।