Chandigarh/Alive News: हरियाणा सरकार की ओर से जल्द ही कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जल्द हरियाणा लोक सेवा आयोग को मांग पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा और हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि विश्वविद्यालयों में चल रहे सेल्फ फाइनेंस के कोर्स में बच्चों का अधिक रुझान बढ़े, इसके लिए प्रयास किए जाएं। इसके अलावा विश्वविद्यालयों को वित्तीय रूप से अपने संसाधन जुटाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।