January 23, 2025

ज्ञानदीप स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम, जजपा जिलाध्यक्ष और नंदराम पाहिल ने की शिरकत

Faridabad/Alive News: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा समारोह एसजीएम नगर स्थित एफ ब्लॉक के ज्ञानदीप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता का 75 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के चेयरमैन शिवचरण दास और वाइस चेयरमैन सनी शर्मा व सोनू शर्मा तथा प्रिंसिपल डॉ. मानव शर्मा के सादर आमंत्रण पर जजपा के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया और कर्मचारी व मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष नंदराम पाहिल व अखिल भारतीय संगठन के सदस्य सुरेंद्र शर्मा बबली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

स्कूल प्रांगण में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जोकि हमारे देश, देश के वीर जवानों व संस्कृति को समर्पित किया गया। कर्मचारी व मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष नंदराम पाहिल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा समारोह उत्सव की तरह देश में मनाया जा रहा है।

आजादी दिलवाने वाले महापुरुषों को नमन करते हुए नमन उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए सभी से अपील की और कहा कि अपने देश की रक्षा और एकता के साथ हम सभी को जाति धर्म से ऊपर उठकर देश की एकता और अखंडता को कायम रखें। जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया के साथ हरिराम किरार, डालचंद नंबरदार, अधिवक्ता राजेश रावत असावटी, व्यापार मंडल के उपप्रधान अमर बजाज अनुज नागपाल व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।