November 26, 2024

स्वतंत्रता दिवस : केसरिया साफा पहन पहुंचे प्रधानमंत्री, लाल किले पर पहली बार बरसे फूल

New Delhi/Alive News : आजादी के अमृत महोत्सव को खास बनाने के लिए खास तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां केसरिया साफा पहना था, तो लाल किले पर पहली बार पुष्प वर्षा भी की गई। ऐसा पहली बार हुआ है कि ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान की धुन के साथ आसमान से पुष्प वर्षा की गई। यह पल गौरव भरा था, जिसने लाल किले के प्रांगण में मौजूद हर व्यक्ति में जुनून भर दिया। 

वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने बरसाए फूल 
लाल किले पर ध्वजारोहण के बाद पुष्प वर्षा की जिम्मेदारी वायु सेना को सौंपी गई थी। राष्ट्रगान की धुन के साथ वायुसेना के दो एमआइ-17 1वीं हेलीकॉप्टरों ने गुलाब की पुंखडियों को आसमान में बिखेर दिया। एक हेलीकॉप्टर को विंग कमांडर बलदेव सिंह बिष्ट उड़ा रहे थे, तो दूसरे की कमान विंग कमांडर निखिल मेहरोत्रा के हाथ में थी। 

पीएम ने महात्मा गांधी की समाधि पर चढ़ाए फूल 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से पहले महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उनकी समाधि पर फूल चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। लाल किले पर भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों का उनके बलिदान के लिए आभार जताया।