January 11, 2025

श्रीराम मॉडल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Faridabad/Alive News: सेक्टर 21 ए स्थित श्रीराम मॉडल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और शहीदों को समर्पित प्रस्तुतियां दी।

स्कूल की चेयरपर्सन डॉ.अमृता ज्योति ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने मौजूद विद्यार्थियों को आजादी का महत्व और आजादी की लड़ाई में प्राण न्योछावर करने वाले देश के वीर सपूतों के बारे में बताया। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। वहीं देशभक्ति के गीतों और भारत माता के जयकारों से स्कूल गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से पुरस्कृत किया गया।