.
Faridabad/Alive News: महामारी में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों की मदद करने का जिम्मा प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने उठाया है। यह संस्था जरूरतमंद लोगों को दवाई, सूखा राशन, मास्क और सैनिटाइजर प्रदान कर रही हैं जिससे महामारी में उनकी मदद हो सके।
दरअसल, कोरोना का कहर जारी है। जिले में संक्रमित मरीजों की सहायता करने का जिम्मा कई संस्थाओं ने उठाया है। ऐसे ही प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी जरूरतमंद लोगों को दवाई, सूखा राशन, मास्क और सैनिटाइजर प्रदान कर रही हैं। जिससे महामारी में उनकी मदद हो सके।
इस संस्था के प्रधान एम. एल. गुप्ता, महासचिव, पवन कुमार गुप्ता व चीफ कॉर्डिनेटर मंजीत सिंह जी ने इस नेक काम की शुरुआत की। जिसके कारण अन्य संथाएं जैसे प्रकूठी एवं प्रोत्साहन जैसी चेरेटीबल संस्थाओं ने प्रयास के साथ मिलकर एक इस कार्य को और ज्यादा बढ़ाने का जिम्मा लिया है। प्रयास एवं इन संस्थाओं से जुड़े हुए लोगों के सहयोग से ही कार्य सफल हो रहा है। इस संस्था में कार्यरत 10 लोगों की टीम पूरी सेवा भाव के साथ यह कार्य रही है।