New Delhi/Alive News : भारत में कोरोना की तीसरी लहर जारी है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कभी तेजी तो कभी कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में दो लाख 71 हजार 202 मामले सामने आए हैं जो कि शनिवार की तुलना में 2,369 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटे में 314 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं देश में सक्रिय मामले 15 लाख (15,50,377) को पार कर गए हैं। इस दौरान एक लाख 38 हजार 331 लोग स्वस्थ भी हुए।
ओमिक्रॉन के मामले 7500 के पार
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 7,743 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 28.17 फीसदी की वृद्धि हुई है।