January 11, 2025

बीते 24 घंटे में कोरोना के 24 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने, 234 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 234 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं, 25 हजार 455 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इधर केरल में कोरोना के मामलों में मामूली कमी देखी गई है।

केरल बना हॉटस्पॉट
केरल में पिछले 24 घंटे में 13 हजार नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 95 लोगों की मौत हुई है। केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या अब भी ज्यादा है। देश में करीब 50 फीसदी से ज्यादा कोरोना के मामले सिर्फ केरल राज्य में है। वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां कोरोना के दैनिक मामले करीब तीन हजार के आसपास निकल रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के दैनिक मामलों के साथ-साथ एक्टिव केसों में भी लगातार कमी देखी जा रही है। शुक्रवार को भारत में कोरोना के एक्टिव केस 2 लाख 73 हजार 889 दर्ज किए गए, जो 197 दिनों में सबसे कम है। मार्च में सक्रिय मरीजों की संख्या 2.75 लाख से ऊपर थी।